Sunday, April 25, 2010

कुछ अलग ही ये generation है,

ठाठ अलग है बात अलग, कुछ अलग ही ये generation है,

“आज की सोच”, “मेरा क्या”, “limelight ” ही obsession है,

नक्सलवाद या बाढ़ के माने, अब कुछ मुस्किल से लगते है,

Filmstars के affairs की gossip,इनकी news का विश्लेषण है



माँ बाप से एक gap बना हुआ है, जिसमे कुछ frustration है,

दो साल में सिर्फ़ तीन affairs! ज़िंदगी के अब नये equation है,

Mythology सब boring है, History के lesson भी irritation है,

हनुमान है cartoon अब, महाभारत बस जैसे playstation है,





waste है बातें राजनीति की, और कहना महेंगा ये बेसन है,

जो सिर्फ़ रातों को जाग सके, life ऐसी fasttrack celebration है,

traffic signal पे भूखा बचपन जब , थैई थैई कर नाचे तब

wine की price hike में छुपा कोई इनका food inflation है



हर साल नये tattoo पे नये नामो का impression है,

राधा-कृष्ण का प्यार भी "no strings attached" relation hai,

शायद में ही समज नही पाया, ये क्या change है क्या fashion है,

मुझको लगता रहता भारत के युवा बन रहे पश्चिम के imitation है
AddMe - Search Engine Optimization