Thursday, February 3, 2011

Poem : happy I love you! :)

Missing Happy, wrote just like that


मेरी लंबी उंगलिओ पे,
वो छोटे हाथ तुम्हारे, याद आते है,

बेरंग दिन की दौड़भाग में,
वो तेरे लाल गुब्बारे, याद आते है,

ये ठंडी हवा की गुदगुदी पे क्यों,
तेरी हँसी के फव्वारे, याद आते है,

रोशन शहर, तन्हा रहे है,
तेरी आँखों के दो तारे, याद आते है
AddMe - Search Engine Optimization